जल्दी याद करने का सबसे आसान तरीका - याद कैसे करें
दोस्तों आज मै आज आपको उन तरीकों को बताऊंगा जो अधिकतर जो पढ़ने में तेज स्टूडेंट होते वो इन तरीकों को अपनाते है।
जल्दी याद करना एक कला है जो बालक पढ़ने में आलस करते है उनके लिए थोड़ा कठिन होता है। यहाँ कुछ नियम बताये जा रहे है जो ज्यादातर स्टूडेंट्स में काम करता है।
- हम सब को पता है की हमारे 6 सेंस होते है पर याद रखने में सूंघना और चखना दो सेंस कम काम आते है , देखना ,सुनना ,बोलना ये तीन ज्यादा काम आते है।
- जब आप किसी subject को याद करने की कोशिश करे तब उसका एक 5 या 6 लाइन का पैराग्राफ ही ले और उसे ध्यान से देखते हुए बोल बोल कर पढ़ने की कोशिश करे, और हो सके तो अपनी वास्तविक जिंदगी से जोड़ने की कोशिश करें।
- पढ़ते समय पैराग्राफ की लाइन को छोटे शब्द समूहों में बाट कर , धीरे धीरे पढ़ें। जिससे देखने, बोलने और खुद की आवाज सुनने का सेंस काम करेगा।
- उस पैराग्राफ को कम से कम तीन बार repeat करे और कम से कम १० मिनट एक पैराग्राफ को पढ़ने के लिए दें।
- उस पैराग्राफ में जो पढ़ा था उसे लिखने की कोशिश करे अपने शब्दों में जितना भी याद हो, पैराग्राफ को पूरा याद करने की कोशिश न करे। बस पढ़े।
- जो याद किया हो या पढ़ा हो उसे दिन में एक बार जरूर रिपीट करें फिर तीसरे दिन , फिर सातवें दिन फिर जब exam हो तब revision करें।
आशा करते है कि आप को इससे लाभ पहुंचेगा।