पृथ्वी सूर्य से विभिन्न तरंगदैर्ध्य प्रकाश को प्राप्त करती है वायुमंडल की ऊपरी भाग में स्थित ओजोन हानिकारक पराबैंगनी किरणों को सअवशोषित कर लेती है तो पृथ्वी अन्य विकिरणों को प्राप्त करके अधिक तरंगदैर्य वाली अवरक्त किरणों के रूप में उन्हें परिवर्तित कर देती है वायुमंडल में उपस्थित कार्बन डाइऑक्साइड के गुण किरणों को अवशोषित कर लेते हैं इससे वायुमंडल का ताप बढ़ जाता है इसे ग्रीन हाउस प्रभाव कहते हैं।