बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र -4

1. किसी भी बालक के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने का कारण है - परिवार का वातावरण, कक्षा का वातावरण, पास पड़ोस के वातावरण।
2. निम्नलिखित में से कौन सी संस्था सामाजिक परम्पराओं के हस्तांतरण में सबसे अधिक योगदान करती है - परिवार ।
3. पियाजे के अनुसार मूर्त संक्रियाओं का स्तर किस अवधि में घटित होता है- 7 से 11 वर्ष ।
4. बालक में अपराधिक प्रबृत्ति के विकसित होने का मुख्य कारण है- परिवार का वातावरण ।
5. विशिष्ट बालको की शिक्षा हेतु शिक्षक को ध्यान देना चाहिए - व्यक्तिगत आवश्यकताओं व समस्याओं पर ।
6. समायोजन शिक्षा का मुख्य कार्य है - विद्यालय न आने बाले बालकों को विद्यालय में लाना ,बिशेष व सामान्य बालकों को साथ पढने की सुविधा, विशेष आवश्यकता वाले बालको को मुख्य धारा में लाना ।
7. शिक्षा मनोविज्ञान का सम्बंध किस्से नही है- संचार माध्यमों का अध्यन ।
8. संवेग ब्यक्ति की उत्तेजित दशा है - वुडवर्थ
9. एक सशक्त विद्यालय अपने शिक्षक में निम्नलिखित योग्यता में से सर्वाधिक बढ़वा देता है - प्रतिस्पर्धात्मक अभिवृत्ति का ।
10. भाषा के अर्थ में सबसे छोटी इकाई है - स्वनिम phoneme

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

No title